मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बचपन व एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव, मोहा मन
01-Apr-2025 3:26 PM
बचपन व एकेडमिक हाइट्स पब्लिक  स्कूल का वार्षिक उत्सव, मोहा मन

विद्यार्थियों संग थिरके कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मनेंद्रगढ़, 1 अप्रैल।
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल व बचपन प्ले स्कूल, मनेंद्रगढ़ का भव्य रंगारंग वार्षिक उत्सव हजारों अभिभावकों और दर्शकों की उपस्थिति में भव्यता से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़  प्रतिमा यादव , नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा,अनिल केसरवानी , पूर्व पार्षद सरजू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज पंकज जैन, तेंदूडांड सरपंच मायावती, विद्यालय के संरक्षक  ओम प्रकाश कक्कड़, श्रीमती पुष्पा ताम्रकार, शशि देवी अग्रवाल की उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात संस्था के संचालकगण  संजीव ताम्रकार व ज्योति ताम्रकार, आशीष कक्कड़ व आशि कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल  व श्रीमती तोशी अग्रवाल, एस.के.सिन्हा व मीनू लाल के द्वारा मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। 

स्वागत भाषण एवं मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रूबी पासी, निखत अहमद, नागमणि पिंटू के द्वारा किया गया जिसमें उनका साथ विद्यालय के छात्र शौर्य अग्रवाल कक्षा छठवीं , प्रांजल कातेला कक्षा दसवीं, पलक पांडे कक्षा ग्यारहवीं, श्रेयसी अग्रवाल कक्षा नवमी, बिरासी अग्रवाल कक्षा आठवीं व श्रेया तिवारी कक्षा दसवीं ने दिया। 

सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य पी रविशंकर व सोनाली दास द्वारा विद्यालय की एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें वर्ष भर के विद्यालय की एक्टिविटीज व अचीवमेंट के बारे में बताया गया।  कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय की संचालिका तोशी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का व अभिभावकों का अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया व अपने अभिभाषण के माध्यम से उन्होंने विद्यालय द्वारा आने वाले समय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा शुरू की गई नई योजनाएं पर प्रकाश डाला।

 छात्रों की रंगारंग व भव्य प्रस्तुति देखकर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि एकेडमिक हाइट्स व बचपन प्ले स्कूल इस पूरे क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है वह विद्यालय के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रहा है व इतने संवेदनशील विषयों को इस कार्यक्रम के द्वारा लोगों तक पहुंचा रहा है इसके लिए सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व संस्था के संचालक गण बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी मैं यहां आया था तब मैंने सडक़ बनवाने का वादा किया था और सडक़ बन गई इस बार मुझे संचालको द्वारा अवगत कराया गया है कि गांव में व विद्यालय में पानी की समस्या है जिसके निराकरण के लिए मैं शीघ्र ही प्रयास करूंगा व साथ ही विद्यालय के लिए स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था भी जल्द से जल्द करने का  स्वास्थ्य मंत्री जी ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन दोनों मांगों को वह पूरा करेंगे। 


 

संस्था के संचालक गण द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।  संस्था के प्राचार्य पी. रवि शंकर व सोनाली दास द्वारा सभी अभिभावकों व दर्शकों का निस्वार्थ सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय के डांस टीचर रितेश महतो सोनू महतो मनोज केसरवानी राहुल तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट