मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 मार्च। अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम से बदसलूकी के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहीं 1 आरोपी फरार है।
खडग़वां विकासखंड मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के मार्ग को पूर्णत: अवरुद्ध करते हुए पक्का दुकान का निर्माण प्रारंभ किए जाने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी एवं कोटवार की सहायता से निर्माणाधीन अतिक्रमण को हटाया। मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी मनोज कुमार साहू निवासी ग्राम खडग़वां ने अपने दो अन्य सहयोगियों रामलाल खडग़वां एवं बसंत ग्राम सैंदा के साथ मिलकर राजस्व विभाग की टीम से गाली-गलौज की और अन्य लोगों को इक_ा कर टीम को भगाने का प्रयास किया, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार एवं थाना प्रभारी खडग़वां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में 3 आरोपियों में से दो आरोपी मनोज कुमार एवं रामलाल दोनों निवासी खडग़वां को गिरफ्तार कर रात्रि में ही जेल भेज दिया। वहीं तीसरा आरोपी बसंत ग्राम सैदा फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्य में बाधा डालने या किसी भी तरह से शांति व्यवस्था बिगाडऩे पर तत्काल विधिवत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।