मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 मार्च। बचपन प्ले स्कूल में जनरल नॉलेज क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय की डायरेक्टर्स ज्योति ताम्रकार, आशी कक्क? एवं तोशी अग्रवाल ने निभाई।
प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी-ए से सानविका पोरवाल एवं सौविक चंद्र दास प्रथम तथा सिद्धि देवानी एवं विहाना फरमानिया द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा नर्सरी-बी से तविशी तिवारी प्रथम एवं शिवांश तिवारी द्वितीय, कक्षा नर्सरी-सी से सार्थक पांडेय एवं अथर्व कुमार राय प्रथम एवं अरफिया मेमन द्वितीय स्थान रहे। इसी क्रम में कक्षा एलकेजी-ए से धानिश कोरी एवं स्पृहा अग्रवाल प्रथम एवं उज्जवल अग्रवाल द्वितीय, एलकेजी-बी से वेदिका अग्रवाल प्रथम एवं भाविका क्षत्रिय द्वितीय, यूकेजी-ए से से अयंतिका अग्नि सिंह प्रथम एवं प्रियल बागड़े द्वितीय, यूकेजी-सी से नव्या ठाकुर प्रथम एवं प्रियांश कुंडू द्वितीय स्थान पर रहे। संस्था की काउंसलर सोनाली दास ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छोटी उम्र में ही बच्चों में जनरल नॉलेज को बढ़ाना है। डायरेक्टर्स ने कहा कि प्रतियोगिताओं में सभी छात्र सफल नहीं हो सकते जो छात्र सफल हुए हैं उन्हें शुभकामनाएं और जो असफल हुए उन्हें भविष्य में आने वाले प्रतियोगिताओं में अपने आपको तैयार करने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं राशि गुप्ता, आरिका खान, वैष्णवी जायसवाल, साधना सिंह, शिल्पी सिंन्हा, प्रियंका सिंह, रश्मि प्रसाद, अंकिता श्रीवास्तव, बी.साई प्रीति एवं रुचि सेन आदि का सराहनीय योगदान रहा।