मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 फरवरी। बसंत पंचमी पर नेत्रहीन विद्यालय आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ के छात्रों द्वारा श्री राम-नाम महामंत्र का संगीतमय अखंड जाप किया गया। समूचा विद्यालय परिसर महामंत्र के जाप से गूंजता रहा। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए संगीतमय भजनों की सुमधुर प्रस्तुति ने जहां उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया वहीं ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ज्ञान, विद्या, धन और सुख-समृद्धि की कामना की गई।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में संचालित नेत्रहीन विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर छात्रों के द्वारा संगीतमय श्री राम-नाम महामंत्र का अखण्ड जाप पूरे भक्ति भाव के साथ किया गया। महामंत्र का अखंड जाप 2 फरवरी को प्रारंभ हुआ जिसका समापन 3 फरवरी को हुआ।
इस अवसर पर एक से बढक़र एक भावपूर्ण धार्मिक भजनों की सुमधुर प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को भक्ति के सागर में गोते लगाने के लिए विवश कर दिया। इसके बाद पुजारी दीपक पाठक के द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न कराई गई, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्राचार्य संतोष चढ़ोकर, राकेश गुप्ता, रामनारायण कश्यप, छात्र धर्मेंद्र सिंह, पूर्व छात्र रावेंद्र सिंह, राजकपूर, सुभाष कुमार, रामनाथ रहड़वे, गीता रजक, सुरेश कुशवाहा, बबली देवी, रणजीत सिंह, समस्त कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।