मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई जरूरी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी समस्याओं पर 7 दिवस के भीतर कार्रवाई कराए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कर्मचारियों की पूर्व समस्याओं व अस्पताल के सुचारू संचालन हेतु कई अहम निर्णय लिए गए जिसमें समयमान के अंतर की राशि का भुगतान, जिला स्तरीय समयमान हेतु 7 दिवस के भीतर समिति का गठन, 10, 20, 30 वर्ष समयमान हेतु गोपनीय प्रतिवेदन भेजना, चतुर्थ कर्मचारी की पदोन्नति, जीवनदीप समिति के ड्राइवर रोशन लाल को बिना नोटिस सेवा से पृथक किए जाने के संबंध में, सिकल सेल जांच का इंसेंटिव, आयुष्मान इंसेंटिव की जांच, कोविड टीकाकरण के दौरान प्रोत्साहन राशि के दस्तावेजों का अवलोकन, जीवनदीप समिति के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी, खंड चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा अवकाश स्वीकृत में मनमानी, अधिकारियों को बिना अनुपस्थित वेतन देने और कर्मचारियों को प्रताडि़त करने के संबंध में, संविदा कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर अनुपस्थित लगाने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।
7 दिवस के भीतर सभी समस्याओं पर उचित कार्यवाही कराए जाने का निर्णय लिया गया इसके बाद भी समस्या समाधान न होने पर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनके समक्ष समस्या रखी जावेगी व उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय किया जाएगा। बैठक में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष आरडी दीवान, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ताम्रकार, प्रवीण सिंह, खुर्शीद अहमद, रोहित मिश्रा, प्रेम कुमार यादव, काशी प्रसाद, अंजय मिश्रा, प्रतिभा सालोमन, आदि उपस्थित रहे।


