मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पत्रकार मुकेश की हत्या की एमसीबी प्रेस क्लब ने की निंदा
04-Jan-2025 9:10 PM
पत्रकार मुकेश की हत्या की एमसीबी प्रेस क्लब ने की निंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की एमसीबी प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का खौफ अब खत्म होता जा रहा है। घर में घुसकर पुलिस की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी जा रही है, वहीं अब एक साहसी और निडर पत्रकार को मौत की नींद सुला दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं आम आदमी के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करती है। अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेपटरी हो चली कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए जाने के साथ राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।  


अन्य पोस्ट