मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जनवरी। पतंजलि योग समिति द्वारा नए वर्ष की पहली प्रभात बेला में स्वास्थ्य कल्याण, शिक्षा एवं सेवाओं के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हेल्थ वेलनेस इवोल्यूशन की चिकित्सक किरण वर्मा की उपस्थिति में किया गया।
पतंजलि योग समिति की ओर से वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आरडी दीवान, एवं ईरा कर के द्वारा वेलनेस कोच एवं मिशन स्वास्थ्य परिवार की चिकित्सक किरण वर्मा का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य कल्याण शिक्षा और सेवा के तहत नि:शुल्क परामर्श देते हुए किरण वर्मा ने वजन घटाने, ऊर्जा और स्वास्थ्य फिटनेस, स्वस्थ आहार योजना, स्वस्थ खान पान, त्वचा, मस्तिष्क एवं हड्डियों और जोड़ों, हृदय एवं पाचन, आंखों के स्वास्थ्य आदि के लिए उचित परामर्श दिया।
कार्यक्रम में जगदम्बा अग्रवाल, रोशन जहां, धर्मराज वर्मा, विवेक तिवारी, रामसेवक विश्वकर्मा, कोपनाथ शर्मा, नसीमा बेगम एवं दिवाकर आदि योग साधक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वेलनेस कोच एवं मिशन स्वास्थ्य परिवार से जुड़ी एवं शारीरिक हेल्थ इवोल्यूशन और परामर्श देने के लिए किरण वर्मा का पतंजलि योग समिति एमसीबी जिला परिवार की ओर से शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
आभार प्रदर्शन डी दीवान एवं सतीश उपाध्याय द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक द्वारा किया गया।


