मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सडक़ नहीं, बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर 5 किमी पैदल चल पहुंचाया एम्बुलेंस तक
30-Dec-2024 7:39 PM
सडक़ नहीं, बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर 5 किमी पैदल चल पहुंचाया एम्बुलेंस तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 30 दिसंबर। एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत सरभोका स्थित आश्रित ग्राम नावाडीह में विकास के दावों की पोल उस समय खुल गई, जब सडक़ न होने के कारण पति को अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर करीब 5 किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गांव में सडक़ न होने के चलते एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। 28 दिसम्बर को मजबूर होकर उर्मिला पण्डो के पति ने अपनी पत्नी को कंधे पर उठाया और पांच किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक पहुंचाया।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इस माह के 18 दिसम्बर को बुधराम पंडो व 23 दिसम्बर को प्रसूता कौशिल्या पंडो को इलाज हेतु रात में टार्च के सहारे खाट पर अस्पताल पहुंचाना पड़ा था। हॉस्पिटल में नवजात की मौत हो गई थी।

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सडक़, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का भारी अभाव है।

 इस तरह की घटनाएं सरकार के विकास के दावों की हकीकत बयां करती हैं। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से सडक़ निर्माण की मांग की, लेकिन उनकी समस्याएं अनसुनी कर दी गईं।

ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा।

इस समस्या को लेकर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस वहां तक पहुंची है जहां तक के पहुंच मार्ग थे, इसके बाद मार्ग न होने की वजह से वहां नहीं पहुंच सका।


अन्य पोस्ट