मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ सरगुजा संभाग द्वारा एमसीबी जिला शाखा की इकाई का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत संरक्षक आरएस मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद बुनकर को नियुक्त किया गया है।
वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष वीपी पटेल, जिला कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अली, ताहिर खान एवं रामप्रताप शर्मा एवं जिला सह सचिव पद की जिम्मेदारी पुष्कर लाल तिवारी को सौंपी गई है। तहसील अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विकासखंड मनेद्रगढ़ के अध्यक्ष सेवानिवृत्ति उपवन क्षेत्रपाल कोपनाथ शर्मा को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में आरके कुम्हार, जवाहरलाल राजवाड़े, रामलखन वर्मा, चंद्रशेखर पटेल, सीएल नागवंशी को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के सरगुजा संभाग प्रभारी जवाहर गुप्ता ने कहा कि तहसील एवं विकासखंड मनेद्रगढ़ के अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बनाकर जिला शाखा से अनुमोदन प्राप्त करेंगे एवं जिला शाखा एमसीबी जिले के अन्य विकासखंड एवं तहसील इकाइयों के गठन उपरांत अध्यक्ष एवं प्रभारी सरगुजा संभाग का अनुमोदन प्राप्त करेंगे। पेंशनधारी कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ का गठन एमसीबी जिले में किया गया है।


