मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 दिसम्बर। नगर की प्रतिष्ठित समाजसेविका अनीता फरमानिया के द्वारा मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया स्थित हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला तथा प्राथमिक शाला डंगौरा, रोहिनापारा, माध्यमिक शाला पूटाडांड एवं सिरौली स्कूल में बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया। कड़ाके की ठंड में गर्म वस्त्र पाकर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
उल्लेखनीय है कि समाजसेविका अनीता फरमानिया द्वारा इस वर्ष ठंड के मौसम में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को निरंतर गर्म कपड़े भेंट किए जा रहे हैं। स्कूली बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर प्रदान करते हुए श्रीमती फरमानिया ने उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता का सपना साकार करने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान विकासखंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र जायसवाल, प्राचार्य डॉ. विनोद पांडेय, कमरूद्दीन, विवेक सिन्हा बरकेला, धर्मेंद्र पैकरा बेलबहरा, श्रीमती जैन, ब्रह्मा सिंह नोडल उल्लास कार्यक्रम, अबुल कमर, जरीना परवीन, शर्मिष्ठा दत्ता, ऊषा किरण सिंह, राजेश कुमार चौधरी, मेरी क्लेरेंट बेक, गौरीशंकर सिंह, एलॉयस तिग्गा, अभिलाष श्रीवास्तव एवं अजय चौहथा उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी प्रधानपाठकों द्वारा समाजसेविका अनीता फरमानिया के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।


