मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

केवीएस का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मना
17-Dec-2024 2:26 PM
केवीएस का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मना

विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 17 दिसंबर।
केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय की प्रार्थना सभा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षण में सर्वोपरि है और देश-विदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य केवल शिक्षा नहीं, बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है, जो समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें।

विशिष्ट अतिथि विद्यालय की पूर्व प्राचार्या सुजाता भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें गर्व है कि वे लंबे समय तक इस संगठन का हिस्सा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से केवीएस के आदर्शों का पालन करने तथा इसकी श्रेष्ठता बनाए रखने का आह्वान किया।

शिक्षिका प्रतिष्ठा त्रिपाठी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के गौरवमयी इतिहास, स्थापना, उपलब्धियों और लक्ष्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजिका दिव्या जैन ने अपने वक्तव्य में शिक्षा और समाज के विकास में केंद्रीय विद्यालय संगठन के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर भुवनेश्वरी नागवंशी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य और अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के दुष्परिणाम विषय पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया, जिससे उन्होंने एक महत्वपूर्ण और प्रभावी संदेश दिया।

इस दौरान प्रीति अरोंग, वीएमसी मेंबर सुनीता, शहनीला नाज, अंजू वर्मा, आशा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्राओं अर्पिता बेहरा और आन्या दास ने किया।


अन्य पोस्ट