मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
सात सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने किया कंबल वितरण
17-Dec-2024 2:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 17 दिसंबर। चिरमिरी क्षेत्र में बढ़ते हुए ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए 14 दिसंबर शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता (बडक़ू भैया) ने हल्दीबाड़ी के हाई स्कूल ग्राउंड में 700 से ज्यादा समाज के कमजोर, गरीब, असहाय, निशक्त, दिव्यांग एवं विदुर लोगो को कंबल का वितरण किया।
ज्ञात हो कि चिरमिरी के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता (बडक़ू भैया) पिछले 20 वर्षों से ठंड के मौसम में लगातार निस्वार्थ भाव से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल का वितरण कर रहे है। जिसका लाभ चिरमिरी के साथ ही आस पास के क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों को मिलता रहा है ।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष कश्यप, बंटी गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


