मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 दिसम्बर। एमसीबी जिले की केल्हारी पुलिस ने कार में लाखों रूपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
केल्हारी पुलिस को 9 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की एक कार ग्राम कठौतिया से केल्हारी की ओर आ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा लोड है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा माछीडांड पुल मेन रोड पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आते दिखाई दी, जिसे रूकवाया गया। कार में 2 व्यक्ति बैठे मिले।
नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू कोरी निवासी गोच्छारा भैरहा जिला पन्ना (मप्र) एवं संदीप शर्मा निवासी माछीडांड थाना केल्हारी जिला एमसीबी का रहने वाला बताए। धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के नियमों का पालन करते हुए दोनों आरोपियों तथा कार की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार की डिक्की के अंदर से 3 पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट एक-एक किलो का कुल 56 पैकेट गांजा कीमत 5 लाख 60 हजार रूपए एवं कार क्रमांक एमपी 04 सीएल1030 को जब्त किया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी राजू कोरी के द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा को सुंदरगढ़ (ओडिशा) से अजयगढ़ जिला पन्ना (मप्र) में खपाने के लिए ले जाना बताया गया। आरोपियों के खिलाफ 20 बीएनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


