मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 नवम्बर। सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
प्रकाश उत्सव 14 नवंबर को गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा में प्रात: 10 बजे और दूसरे दिन 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत में श्रद्धापूर्वक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा शबद-कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया जाएगा।
मंगलवार को सिख धर्म के लोगों द्वारा गुरूद्वारे जाकर गुरूग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। नगर कीर्तन के दौरान गुरूग्रंथ साहिब की पालकी पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया गया। नगर कीर्तन स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत से आरंभ होकर राजस्थान भवन, श्री राम मंदिर, जैन मंदिर, फौव्वारा चौक, गांधी चौक, विवेकानंद चौक होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पहुंचकर संपन्न हुआ।
नगर कीर्तन का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों से श्रद्धा का वातावरण निर्मित होता रहा।