मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कुंवारपुर में जनसमस्या निवारण शिविर 15 को
12-Nov-2024 2:26 PM
कुंवारपुर में जनसमस्या निवारण शिविर 15 को

मनेन्द्रगढ़, 12 नवम्बर। जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुवांरपुर में 15 नवम्बर को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। शिविर के लिए स्थान और तिथि निश्चित करते हुए कार्ययोजना के अनुसार नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही शिविर के सफल संचालन की जिम्मेदारी के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपी गई है।


अन्य पोस्ट