मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कृशा एवं शशांक ने बाजी मारी
10-Nov-2024 9:22 PM
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कृशा एवं शशांक ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 नवम्बर। भारतीय सांस्कृतिक निधि कोरिया चैप्टर द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कृशा एवं शशांक की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारतीय सांस्कृतिक निधि भारत की पुरातत्व एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने व पुनर्निर्माण रख-रखाव की सबसे बड़ी संस्था है। देश भर में इसकी लगभग 200 से अधिक चैप्टर विभिन्न राज्यों में कार्यरत हैं साथ ही यूनेस्को की सलाहकार संस्था के रूप में भी कार्य कर रही हैं।

प्रश्नोत्तरी परीक्षा में कोरिया चैप्टर में विजेता छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, चैप्टर के संयोजक रमेश चंद्र सिंह अधिवक्ता, सहसंयोजक अशोक जायसवाल, स्थाई सदस्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. विनोद पांडेय, डॉ. नरेश चावड़ा, राजेश जायसवाल, राजेश गोयल, शिव गुप्ता एवं आयोजन संस्था दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर पूनम सिंह तथा प्राचार्य बसंत तिवारी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसका समस्त व्यय भारतीय सांस्कृतिक निधि नई दिल्ली वहन करेगा।


अन्य पोस्ट