मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भारत स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस
10-Nov-2024 2:08 PM
भारत स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस

मनेन्द्रगढ़, 10 नवम्बर। जसपाल सिंह कालरा के मुख्य आतिथ्य एवं टी. विजय गोपाल राव की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग ) मनेंद्रगढ़ में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।

भारत में स्काउटिंग की स्थापना 7 नवंबर 1950 में हुई थी तभी से प्रत्येक वर्ष भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया जाता है। आज का स्थापना दिवस कार्यक्रम उच्चतर माध्यमिक शाला लालपुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शिक्षा विभाग एवं आजाक विभाग के स्काउट एवं गाइड छात्र-छात्राओं के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सचिव अशोक कुमार साहू के द्वारा एमसीबी जिले में स्काउट एवं गाइड छात्रों द्वारा वर्ष में किये गये समाज उपयोगी कार्यों की जानकारी दी गई, जिसमें प्याउ का संचालन, निर्वाचन कार्य में सहयोग, विभिन्न शासकीय आयोजनों में सहयोग, किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्काउट मास्टर राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, संतोष यादव, गेंदलाल ग्वाल, अंजलि ग्वाल, जितेंद्र सिंह, अजय कुमार, अविनाश ठाकुर, गाइड कैप्टन सुशीला एक्का, एग्नेस आनंद दास एवं विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट