मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दिन-दहाड़े जेसीबी से घर को रौंदा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
27-Oct-2024 7:26 PM
दिन-दहाड़े जेसीबी से घर को रौंदा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 अक्टूबर। शनिवार की शाम एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में दबंगई का मामला सामने आया है।

आरोप है कि एक आरोपी ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपने परिवार के सदस्यों एवं साथियों के साथ मिलकर एक शख्स के घर पर दिन-दहाड़े जेसीबी चला दिया। घर मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।

पुलिस ने  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वहीं घर को तोडऩे में आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

वार्ड क्र. 16 आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी प्रार्थी सतीश सामनानी ने शनिवार की शाम सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिजली विभाग में प्राइवेट ठेकेदार का काम करता है। आरोपी अजीत सिंह से 25 अगस्त 2021 में 400 वर्गफीट निर्माणाधीन अधूरा मकान का 26 लाख 50 हजार रूपए में इकरारनामा हुआ था। उसने अजीत सिंह को 12 लाख रूपए चेक एवं नगद दिए थे, शेष रजिस्ट्री होने के समय देने की बात हुई थी।

उसने कहा कि घटना दिवस शनिवार को सैलून में वह हेयर कटिंग करा रहा था, उसी समय उसके मोबाइल पर पड़ोसी के द्वारा फोन करके बताया गया कि उसके मकान को अजीत सिंह के द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है।

मौके पर जाकर उसने विरोध किया तो आरोपी अजीत सिंह और उसके 2 लडक़े, भतीजा एवं 4-5 अन्य साथियों के द्वारा उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई। उसने कहा कि किसी तरह वह अपनी जान बचाकर घर के अंदर चला गया। इसके बाद भी आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट की।

मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने वार्ड क्र. 16 आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी आरोपी अजीत सिंह, अजीत सिंह के 2 लडक़ों, भतीजा एवं चार-पांच अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 296, 351(2), 115(2), 333, 324(5) एवं 3(5) के तहत केस दर्ज कर मुख्य आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वहीं घर को तोडऩे में आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इस घटना में पुलिस की घोर लापरवाही की वजह से शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।


अन्य पोस्ट