मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

घरों के अंदर भालुओं की दस्तक
26-Oct-2024 5:55 PM
घरों के अंदर भालुओं की दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 26 अक्टूबर। नगर पंचायत खोंगापानी के घुटरीटोला वार्ड क्रमांक 1 में पिछले कुछ दिनों से भालुओं के रिहायशी क्षेत्र में विचरण करने से लोगों में दहशत है। आलम यह है कि अक्सर रात के समय भालू घरों के दरवाजों को तोडक़र अंदर दाखिल हो रहे हैं। अभी तक भालुओं ने कई घरों के अंदर दाखिल होकर सामानों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग मौन है, जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष गहराता जा रहा है।

घुटरीटोला खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 1 में आए दिन भालुओं का दल घरों का दरवाजा तोडक़र अंदर दाखिल होकर जहां सामानों को जहां क्षति पहुंचा रहे हैं वहीं लोगों को अपने ही घरों में जान के लाले बने हुए हैं। आलम यह है कि रात के समय जब भालू घरों के दरवाजों को तोड़ते हैं तो लोगों की नींद टूट जाती है और वे अपने ही घरों में जान-माल की सुरक्षा के लिए उपाय खोजने लगते हैं। वार्डवासियों के द्वारा वन विभाग को लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग के द्वारा अभी तक भालुओं को रिहायशी क्षेत्र से बाहर निकालने कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

कुछ लोगों के द्वारा घर के दूसरे कमरे की खिडक़ी से सामानों को क्षति पहुंचाते भालुओं की हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया गया है। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे हैं, ताकि वन विभाग की निद्रा भंग हो सके। लोगों का कहना है कि भालुओं के हमले से किसी प्रकार की जनहानि होती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा?


अन्य पोस्ट