मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

15 सूत्रीय मांगों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना कल
22-Oct-2024 6:51 PM
15 सूत्रीय मांगों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में 23 अक्टूबर को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग मनेंद्रगढ़ में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि वितरण में अनियमितता, कोविड टीकाकरण प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा, खंड चिकित्साधिकारी जनकपुर द्वारा कर्मचारियों को प्रताडि़त करने व स्वयं 7 माह अनुपस्थित रहकर वेतन प्राप्त करने, कर्मचारियों को उनके मूल पद के अनुसार कार्य नहीं कराए जाने, नियमविरूद्ध किए गए संलग्नीकरण को समाप्त किए जाने सहित अन्य मांगों पर विगत 2 वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण सभी कर्मचारी 23 अक्टूबर को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित तहसील कार्यालय के समीप सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके उपरांत भी प्रोत्साहन राशि, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई सहित अन्य मांगों नहीं माने जाने पर कामबंद आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है।


अन्य पोस्ट