मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 अक्टूबर। सूरजपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की दिवंगत पत्नी और मासूम बेटी को सोमवार की शाम जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह तिराहा में आम नागरिकों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मंच पर आरोपियों के पुतलों को प्रतिकात्मक रूप से फांसी के फंदे पर भी लटकाया गया। समाज के हर वर्ग ने घटना की निंदा की और सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी दिए जाने की मांग की।
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि इस घटना से समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा है जो दुखी न हो। उन्होंने अपने शब्दों में बहू-बेटी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शासन तथा पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की मांग की। पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में समूचा शहर परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि यह बेहद कायराना हरकत है। आरोपियों के लिए फांसी से कम कोई सजा स्वीकार नहीं है।
पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि प्रधान आरक्षक तालिब कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे थे। जिस दौरान उनकी पत्नी और बेटी की जघन्य हत्या की गई उस वक्त भी वे ड्यूटी पर थे। उन्होंने दिवंगत मां-बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शासन से उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की अपील की। पार्षद अजय जायवाल ने कहा कि आज हालात यह हो चले हैं कि लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस और उनके परिवार भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा मिले इसके लिए कानून में प्रावधान होने चाहिए। पार्षद अनिल प्रजापति ने मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाने शासन-प्रशासन तक पुरजोर तरीके से अपनी बात पहुंचाने नगर बंद का आह्वान किया। वहीं पार्षद जमील शाह ने भी जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए फास्ट ट्रेक कोर्ट से आरोपियों को 1 माह के भीतर सजा दिलाए जाने की मांग की। पार्षद सरजू यादव ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस हृदयविदारक घटना से न केवल पीडि़त पुलिस परिवार बल्कि समूचा शहर मर्माहत है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी के तख्ते पर नहीं लटकाया जाता, पीडि़त परिवार और जनमानस को सुकून नहीं मिलेगा।
इस दौरान राखी सिंह, शमीना खातून, ममता सोनी, मधु गायकवाड, सरदार जसपाल सिंह कालरा, ललन सिंह, अमित पुरी, शिवनारायण यादव, मो. हुसैन, रामचरित द्विवेदी, हारून मेमन, गोपाल गुप्ता, राजेश शर्मा, नरेंद्रजीत सिंह रैना (बंटी), हफीज मेमन, रवि जैन, खोंगापानी अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, झगराखंड नगर पंचायत उपाध्यक्ष मो. सत्तार, हैप्पी रैना, स्वप्निल सिन्हा, सहित टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, ट्रैक्टर यूनियन से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोपियों को शीघ्र फांसी दिए जाने की मांग की।