मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शौचालय में फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश
18-Oct-2024 8:05 PM
शौचालय में फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश

 केबल चोरी में पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ लाया गया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 अक्टूबर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ में केबल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की लाश बैरक के शौचालय में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक ने खुदकुशी की है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, यह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा, लेकिन इसे लेकर क्षेत्र में दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

जानकारी के अनुसार रेलवे के केबल चोरी के केस में संदेह के आधार पर बिजुरी (मप्र) अंतर्गत नवाडीह माइंस निवासी दिलीप तिर्की और सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम लालपुर निवासी एक अन्य युवक को पूछताछ के लिए गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ लाया गया था।

 बताया जाता है कि दिलीप तिर्की को रात में यूरीन लगने पर उसे बैरक के शौचालय में ले जाया गया। कुछ समय तक जब वह बाहर नहीं निकला तो अंदर देखने पर युवक का शव उसके लोवर की डोरी (स्ट्रिंग) के सहारे शौचालय की पाइप में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इस घटना से पूरे चेकपोस्ट में हडक़ंप मच गया।

आरपीएफ पोस्ट छावनी में तब्दील

आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ के अंदर टॉयलेट में संदेही युवक की लाश मिलने पर हालात की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ सहित अंबिकापुर, बिश्रामपुर, बिलासपुर, अनूपपुर और शहडोल के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पूरे चेकपोस्ट को छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के सहायक सुरक्षा आयुक्त ओम प्रकाश मोहंती भी मौके पर पहुंचे, साथ ही एसडीएम मनेंद्रगढ़ लिंगराज सिदार, एसडीओपी एलेक्स टोप्पो एवं सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ प्रभारी सुनील तिवारी भी स्थल पर मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 3 बजे तक शव को फंदे से नीचे नहीं उतारा गया था। अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था। न्यायिक मजिस्ट्रट की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट