मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अक्टूबर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर चिरमिरी क्षेत्र के पोंड़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की निगरानी में शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाएगा।
शिविर में जिन रोगियों को श्वास (दमा), लंबे समय तक जुकाम बने रहना एवं बार-बार छींक आना ऐसे रोगों के लिए औषधियुक्त खीर का सेवन कराया जाएगा। वर्ष 2018 से शरण पूर्णिमा के अवसर पर लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काफी रोगियों को लाभ मिला है।
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा को चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के समीप होता है, इसलिए औषधियुक्त खीर को ख्ुाले आसमान में चंद्रमा की किरणों में रखा जाता है जिससे औषधियुक्त खीर का गुण अधिक हो जाता है और रोग में अधिक लाभ मिलता है। इस तरह के आयोजन भारत देश के विभिन्न स्थानों में किए जाते हैं।
मान्य-अमान्य सूची जारी
महासमुंद,15 अक्टूबर। सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में संविदा भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के अनुसार पात्र अपात्र सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति के आवेदनों का निराकरण कर मान्य, अमान्य सूची जारी किया गया है। जिसका विवरण जिले के वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।