मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

धूमधाम से मना विजयादशमी पर्व
13-Oct-2024 6:38 PM
धूमधाम से मना विजयादशमी पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुराई पर अच्छाई व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। एक से बढक़र एक आतिशबाजी ने हाईस्कूल प्रांगण में उपस्थित जनसैलाब का मन मोह लिया।

शनिवार को हाई स्कूल मैदान में विजयादशमी पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुलाब कमरो, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, एसपी चंद्रमोहन सिंह, एएसपी अशोक वाडेगांवकर एवं डीईओ अजय मिश्रा रहे।

कार्यक्रम में नगर ही नहीं बल्कि आसपास कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग रावण का दहन देखने के लिए उमड़ पड़े। देर रात्रि लगभग 11 बजे जैसे ही श्रीराम ने रावण के पुतले को अग्निबाण से मारा। समूचा प्रांगण जयश्री राम के जयघोष से गूंज उठा।

 इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। रावण का अंत होने के साथ ही उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया, वहीं दशमीं पर पिछले 9 दिनों से चले आ रहे शारदीय नवरात्र का भी समापन हुआ।  देर रात तक पूजा समितियां ढोल-नगाड़ों के साथ रंग-गुलाल खेलते हुए नगर के आसपास के सरोवरों में दुर्गा प्रतिमाओं और जवारों के विसर्जन में जुटी रहीं।


अन्य पोस्ट