मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नियमानुसार की गई ईएमआई की कटौती-शाखा प्रबंधक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अक्टूबर। मनेंद्रगढ़ निवासी पवन दुबे ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण शाखा मनेंद्रगढ़ के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर 10 अक्टूबर को बैंक के सामने केश मुंडन संस्कार, पिंड दान एवं वस्त्र त्याग कर विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना दी है।
आवेदक ने अपने पत्र में कहा कि उसके द्वारा एक आवेदन देकर निवेदन किया गया था कि उसके पिता का निधन हो चुका है। सितंबर 2024 की व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई की कटौती न की जाए, लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा निवेदन को ठुकराते हुए उक्त ईएमआई को काट लिया गया, जिससे मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उसकी भावनाएं आहत हुई हैं।
आवेदक ने अपने पत्र में कहा कि उसके स्वर्गवासी पिता का अपमान किया गया है। बैंक प्रबंधन के कृत्यों से व्यथित होकर उसके द्वारा 10 अक्टूबर को बैंक के सामने केश मुंडन संस्कार एवं पिंड दान व वस्त्र त्याग किया जाएगा।
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मनेंद्रगढ़ के सीनियर मैनेजर आशुतोष झा ने आरोप को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई कटौती नियमानुसार की गई है। आवेदक के साथ कोई अक्षम्य व्यवहार नहीं किया गया है।
सीनियर मैनेजर ने कहा कि इनके द्वारा प्राप्त आवेदन को उच्च कार्यालय को अवगत कराया गया था, जिसमें इनकी मांग अनुसार कटौती न किए जाने का आग्रह था, लेकिन ऋण पहले से अतिदेय होने के कारण उक्त कटौती रोकना नियमानुसार संभव नहीं था। पूर्व में भी आवेदक के द्वारा बैंक के विरूद्ध सोशल मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी की जा चुकी है व शाखा प्रबंधक पर मनमाने ढंग से कार्य किए जाने हेतु दबाव बनाया गया था।
उन्होंने कहा कि फिर से अनावश्यक कार्य करने दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों से कुशल व्यवहार किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से बैंक व उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है।