मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेन्द्रगढ़, 18 सितम्बर। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में उच्च जोखिम गर्भवती महिला की सफल सिजेरियन डिलवरी कराई गई। अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे द्वारा संपूर्ण जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। 14 सितंबर को जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा पुन: शुरू कराने में सीएमएचओ और स्वास्थ्य अमले का अहम योगदान रहा। इस दिन 3 गंभीर गर्भवती महिलाएं प्रसूति के लिए जनकपुर अस्पताल पहुंची थीं, जिनकी चिकित्सक दल द्वारा उचित देखरेख के साथ सिजेरियन डिलीवरी की गई। वहीं 17 सितंबर को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में ग्राम सेमरा नागपुर निवासी 30 वर्षीया उच्च जोखिम गर्भवती महिला शिवकुमारी की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में डॉ. ऊषा लकड़ा एमएस सर्जन द्वारा सिजेरियन डिलीवरी कराई गई। ऑपरेशन में डॉ. प्रसून टोप्पो, डॉ. एलपी मरावी, नर्सिंग सिस्टर सुबिना डेविड, स्टाफ नर्स प्रियंका साहू, लक्ष्मी रजक, ओटी टेक्नीशियन संजय दुबे, सफाई कर्मचारी राधा द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने कहा कि कि सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव जरूरी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रसव के उपरांत जच्चा और बच्चा दोनों की सेहत का संपूर्ण ध्यान रखा जाता है।