मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वच्छता सेवा कार्यक्रम, किया जागरूक
18-Sep-2024 8:21 PM
स्वच्छता सेवा कार्यक्रम, किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 18 सितंबर।  मंगलवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा बनने क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम वेस्ट चिरमिरी दुर्गा पंडाल के पीछे व साल्टर हाउस के सामने श्रमदान एवं एक पेड़ माँ के नाम गोदरीपारा एसएलआर सेंटर में किया गया । इसी प्रकार ऑफिस से दुर्गा पंडाल तक स्वच्छता रैली निकालकर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने अपील की।

इस अभियान में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, आयुक्त रामप्रसाद आचला, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी व स्वच्छता दीदियों सफ़ाई मित्रों की अहम सहभागिता रही।

नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता की परिकल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही है।

 आयुक्त राम प्रसाद आचला ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता के प्रति ओर तेजी के कार्य किया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम पूरे कड़े मेहनत व परिश्रम के साथ कार्य कर रहा है।

पार्षद हेमलता मुखर्ज़ी, कार्यपालन अभियंता बी. के सिंह, राम गोपाल मलिक व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की सहभगिता रही।


अन्य पोस्ट