मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सुदर्शन प्रजापति प्रखर नाट्य कला सम्मान से सम्मानित
17-Sep-2024 3:03 PM
सुदर्शन प्रजापति प्रखर नाट्य कला सम्मान से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 सितम्बर। समाजसेवी संस्था जोगनी छत्तीसगढ़ लोक कला मंच बंजी बुंदेली मनेंद्रगढ़ द्वारा अंचल के सुप्रसिद्ध नाट्य कर्मी ग्राम बंजी नागपुर निवासी वयोवृद्ध नागरिक 90 वर्षीय सुदर्शन प्रजापति को छग की पारंपरिक नाट्य कला की नाचा विधा में दीर्धकालिक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रखर नाट्य कला सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रजापति की कला यात्रा पर प्रकाश डालते हुये संस्था अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने बतलाया कि वे अपने बचपन में सिरौली और अन्य आसपास के गांवों में उनकी जबरदस्त नाट्य कला और पारंपरिक नाचा कला का प्रदर्शन देख चुके हैं तथा उनकी बहुमुखी प्रतिभा का वे बचपन से बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं।

 उन्होंने बताया कि 50-60 साल पहले गांव-गांव में गणेशोत्सव और श्री कृष्ण जन्माष्टमीं डोल का आयोजन किया था, जिसमें बंजी की सुप्रसिद्ध नाट्य मंडली जन ज्योति कला पथक मंडली द्वारा अनेक गांवों में अपनी नाट्य कला का प्रदर्शन किया जाता था। प्रमुख पात्र के रुप सुदर्शन प्रजापति की भूमिका जन-जन के लिये विशेष आकर्षण का केंद्र रहती थी। उस जमाने में बंजी के नाट्य कला मंडली की शोहरत अपनी बुलंदियों पर थी, जहां बंजी वाले अपनी प्रस्तुति देने जाते थे। उस गांव में स्वस्फूर्त प्रशंसक सैकड़ों की तादात में पहुंच जाते थे। गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता मूलचंद प्रजापति ने बताया कि बंजी की जन ज्योति कला पथक मंडली द्वारा अनेक नाटकों का मंचन सफलतापूर्वक किया जाता रहा जिसमें प्रमुख रूप से भक्त प्रहलाद, राजा मोरध्वज, राजा हरिशचंद्र और अनेकों एकांकी का मंचन कला कथक मंडली द्वारा यहां और आसपास के क्षेत्र में किया गया। यहां तक की 90 के दशक में जब पूरे भारत वर्ष में साक्षरता अभियान चल रहा था। उस समय यहां की टीम द्वारा दिल्ली में भी साक्षरता संबंधी नाटक का प्रदर्शन किया गया जो इस दूरस्थ गांव के कलाकारों के लिये बहुत गौरव की बात थी।

वयोवृद्ध सुदर्शन प्रजापति शरीर से इस समय बहुत कमजोर हो चुके हैं। समाजसेवी संस्था जोगनी छत्तीसगढ़ लोक कला मंच बंजी बुंदेली द्वारा उन्हें शॉल, श्रीफल और मोमेंटों भेंटर सम्मानित किया गया एवं उनके स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर संस्था सचिव मेवालाल, छग लोककला कल्याण संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल गुरुजी, पुष्कर तिवारी, रामेश्वर प्रजापति, भुनेश्वर प्रजापति एवं भूपेंद्र सिंह पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट