मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

फैंसी ड्रेस स्पर्धा में नन्हें-मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा
17-Sep-2024 2:43 PM
फैंसी ड्रेस स्पर्धा में नन्हें-मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 सितम्बर। बचपन प्ले स्कूल में कक्षा नर्सरी एवं प्ले गु्रप के छात्र-छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा प्ले गु्रप के छात्र-छात्राओं के लिए नेचर एवं कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं के लिए कार्टून कैरेक्टर थीम रखी गई थी। उक्त प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका संस्था की डायरेक्टर्स ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ एवं तोशी अग्रवाल ने निभाई। संस्था की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। प्रतियोगिता में कक्षा प्ले गु्रप से तहिती हालदार प्रथम, दर्स अग्रवाल द्वितीय एवं प्रिशा साहू तृतीय, कक्षा नर्सरी-ए से विहाना फरमानिया प्रथम, आसवी अग्रवाल द्वितीय, युमना अंसारी एवं सिद्धी दीवानी तृतीय, नर्सरी-ब से वैष्णवी सिंह प्रथम, रुतवी डिग्रेकर द्वितीय, प्रियांशी अग्रवाल तृतीय, कक्षा नर्सरी-स से रियांशी साहू प्रथम, अरफिया मेमन द्वितीय एवं आसवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था की डायरेक्टर्स ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षिका साधना सिंह, रेखा दोहरे, शिल्पी सिन्हा, नंदिनी साहू, पुष्पा सिंह, सबा परवीन एवं पूजा सोंधिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 


अन्य पोस्ट