मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 सितम्बर। पत्रकार भवन में स्थित कार्यालय का पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया गया साथ ही एमसीबी प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें प्रथम दौर में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा शामिल हुए।
क्लब के संरक्षक पत्रकार राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम संयोजक सतीश गुप्ता ने क्लब के अब तक के गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से बताया। तत्पश्चात क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने क्लब के पत्रकार साथियों के जो बच्चे निजी स्कूलों में अध्ययनरत हैं, उनकी फीस में रियायत हेतु कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों को लेकर क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र राजधानी रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। उन्होंने जानकारी दी कि एमसीबी प्रेस क्लब की प्रतिमाह एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिला स्तर के एक अधिकारी को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि माह जनवरी 2025 में क्लब की नई सदस्यता आरंभ की जाएगी जिसमें चिन्हित निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता समाप्त की जाएगी। क्लब के साथियों की सहमति के आधार पत्रकार भवन में पत्रकार एवं उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही पत्रकार हित और जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्लब के महासचिव सरवर अली ने आकस्मिक सहायता राशि के संबंध में अपनी बात रखते हुए पत्रकारों से सहयोग राशि जमा करने के लिए अपील की।
ताकि जरूरत पडऩे पर पत्रकार साथी की सहायता की जा सके।
बैठक में संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह रैना, उपाध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, सदस्य विनीत जायसवाल, तौसिफ रजा, अविनाश चंद्र,शिव शंभू शुद्धूलाल वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, एबी सिद्दीकी, राजेश सिन्हा, शराफत अली, वरूण चक्रवर्ती सहित अन्य साथियों ने भी अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने क्लब के आय-व्यय का संपूर्ण ब्यौरा पेश किया।