मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भक्तिभाव से की जा रही गणपति की आराधना
12-Sep-2024 3:16 PM
भक्तिभाव से की जा रही गणपति की आराधना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 सितम्बर।
इन दिनों शहर से लेकर गांव तक गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह पूजा पंडाल बनाए गए हैं वहीं घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूरे भक्ति भाव से आराधना की जा रही है। जगह-जगह गणेश भगवान की नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है।  गणपति के दर्शन के लिए देर रात तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। 

गणेशोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए जहां संगीतमय भजनों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं सुबह-शाम होने वाली आरती में लोग सपरिवार शामिल होकर पुण्य-लाभ अर्जित कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट