मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अगस्त। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में नियुक्त किए गए अध्यक्षों को हटाए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा द्वारा आदेश जारी करते हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में भाजपा नेताओं को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था जिस नियुक्ति का विरोध कांग्रेस नेता लगातार करते आ रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति अपने क्रियाकलापों का प्रबंध करने के लिए माता-पिता अथवा पालक सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष को निर्वाचित करेगी उसके बावजूद भाजपा नेताओं की नियुक्ति किया जाना डीईओ की कुर्सी बचाने के लिए नेताओं को खुश करने जैसा है। वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कासिम अंसारी ने जिला शिक्षा अधिकारी पर शासन के नियमों के खिलाफ जाकर मनमानी कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के माता-पिता या पालकों को अध्यक्ष नियुक्त न करके भाजपा नेताओं को नियुक्ति देकर जिला शिक्षा अधिकारी शालाओं को राजनीतिक अड्डा बनाना चाहते हैं जिसका दुष्प्रभाव छात्रों की पढ़ाई में होगा इसलिए इस नियुक्ति को रद्द किया जाना चाहिए।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हफीज मेमन ने कहा कि यदि जिला शिक्षा अधिकारी के पास शासन का कोई नया आदेश आया हो तो वह हमें उपलब्ध करा दें, अन्यथा कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी जिसके लिए पूर्ण रूप से जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव एनएसयूआई स्वप्निल सिन्हा, एनएसयूआई सोशल मीडिया अध्यक्ष धवनित कुमार, पार्षद शिव यादव के साथ ही अन्य कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।
ज्ञापन के साथ डीईओ को दूरबीन भेंट किया गया
जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें दूरबीन भी भेंट किया। डीईओ को दूरबीन किस वजह से भेंट किया गया, इस पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हो सकता है शासन द्वारा जारी आदेश छोटे-छोटे शब्दों में लिखें है जिस कारण से स्पष्ट नहीं दिख रह होंगे दूरबीन के माध्यम से आदेश देखने में सहूलियत होगी।


