मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

2 दिन बाद मिली नदी में बही बच्ची की लाश
12-Aug-2024 10:58 PM
 2 दिन बाद मिली नदी में बही बच्ची की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त। केवई नदी में डूबी बच्ची का शव 2 दिनों बाद सोमवार को घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर नदी के तट पर पाया गया।

ज्ञात हो कि केल्हारी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछियाटोला निवासी राजकुमार तिवारी की 4 वर्षीय बेटी सरस्वती शनिवार की शाम करीब 4 बजे उफान मार रही केवई नदी में बह गई थी। घटना के बाद से राजस्व आपदा प्रबंधन कोरिया और एमसीबी जिले की टीम, गोताखोर व केल्हारी पुलिस द्वारा बच्ची का पता लगाने हरसंभव कोशिश की जा रही थी। सोमवार को बच्ची का शव घटना स्थल से लगभग  2 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी थानांतर्गत ग्राम छतई के पास नदी के तट पर पाया गया। बच्ची का शव फूल चुका था। पुलिस द्वारा शव का पीएम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट