मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 जुलाई। जिला अंतर्गत नगर पंचायत खोंगापानी निवासी शत-प्रतिशत दिव्यंाग दीपक पाल को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर चेहरे पर खुशी तैर गई। दीपक पाल तथा उनके सहयोगियों ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन, जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नगर पंचायत खोंगापानी कोल दफाई वार्ड क्र. 1 निवासी शत-प्रतिशत प्रतिशत दिव्यांग होने के कारण दीपक पाल पिता रामसागर को चलने फिरने तथा एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए समाज कल्याण विभाग मनेंद्रगढ़ में संचालक के नाम आवेदन किया, जिस पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक रमेश सिन्हा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दिव्यांग दीपक पाल को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने सारी प्रक्रिया पूरी की। समाज कल्याण विभाग कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी कैलाश कुमार सिंह के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़ के सामने समाज कल्याण विभाग कार्यालय में दीपक पाल को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया।


