मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 29 जुलाई। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में इको क्लब के तहत शनिवार को एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र अपनी मां की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
प्राचार्य एन के सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के 5 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम के लक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी का एक छोटा सा योगदान रहा। प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य पौधा लगाकर अपने जननी माता और पृथ्वी माता का प्रति अपना प्यार और आदर्श प्रदर्शित करना है। इसी उद्देश्य से विद्यालय के खाली परिसर में बच्चो ने अपनी मां के साथ 50 से अधिक फलदार पौधे लगाए। इस दौरान प्राचार्य ने छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में इको क्लब के प्रभारी एवं उनके सदस्यों के द्वारा पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के उपायों को बच्चों के साथ साझा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया।


