मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पत्रकार की हत्या, मुख्य आरोपी एमपी से गिरफ्तार, गुजरात भागने की कोशिश कर रहा था
19-May-2024 3:53 PM
पत्रकार की हत्या, मुख्य आरोपी एमपी से गिरफ्तार, गुजरात भागने की कोशिश कर रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 मई।
पत्रकार रईस अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रेन पकडक़र गुजरात भागने की कोशिश कर रहा था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में 3 आरोपियों में से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

ज्ञाता हो कि मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत मौहारपारा निवासी 32 वर्षीय रईस अहमद की लाश 16 मई की सुबह सवा 6 बजे शहर से लगे ग्राम चनवारीडांड ग्राउंड फॉरेस्ट डिपो के पीछे मिली थी। इस मामले में मृतक की पत्नी 21 वर्षीया सफीना खातून को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। वहीं मुख्य आरोपी आरजू खान व खुशी फरार थे, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। 

शनिवार की शाम 4 बजे आरोपी आरजू खान ट्रेन पकडक़र गुजरात भागने की फिराक में था, तभी मनेंद्रगढ़ पुलिस ने व्यौहारी (मप्र) से उसे गिरफ्तार कर लिया। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 मई की सुबह सफीना ने उसे फोन कर यह कहते हुए मनेंद्रगढ़ आने के लिए कहा कि काम करना है। आरोपी आरजू ने उससे पूछा क्या काम करना है इस पर उसने कहा कि रईस को खत्म करना पड़ेगा, क्योंकि वह उसे तुम्हारे खिलाफ यह बयान देने के लिए मजबूर कर रहा कि तुमने मेरा अपहरण कर मेरे साथ गलत काम किया है। सफीना ने आरोपी आरजू से कहा कि वह बयान नहीं देना चाहती है, इसलिए तुम्हे उसको मारना पड़ेगा। सफीना के द्वारा दुष्प्रेरित किए जाने पर आरजू अपने फुफेरे भाई खुशी के साथ 15 मई की रात बाइक से मनेंद्रगढ़ पहुंचा।

दोनों आरोपियों ने रात में 3 बजे रईस के घर प्रवेश किया और अपने साथ लाए चाकू से सफीना के साथ मिलकर रईस जब गहरी नींद में सो रहा था, तब चाकू से उसके गले को गोद दिया। गले से खून बहने पर रईस के ही गमछे से उसके गले को बांधकर गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

वारदात को अंजाम देने के बाद फॉरेस्ट डिपो के पीछे लाश फेंककर सुबह 4 बजे आरोपी यहां से फरार हो गए। 
दोनों आरोपी आरजू और खुशी मनेंद्रगढ़ से फरार होकर गढ़वा (झारखंड) पहुंचे और इसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए। पुलिस द्वारा घटना वाले दिन आरोपी आरजू खान के द्वारा पहने खून से सने कपड़े के साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत बौरीडांड पुलिया के नीचे से बरामद किया गया है। मामले में तीसरे आरोपी खुशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट