मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

परशुराम जयंती पर विविध कार्यक्रम
09-May-2024 10:26 PM
परशुराम जयंती पर विविध कार्यक्रम

मनेन्द्रगढ़, 9 मई। विप्र कुलभूषण भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 10 मई को सरस्वती शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना के बाद साढ़े 9 से साढ़े 12 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। साढ़े 12 से सायं 4 बजे तक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साढ़े 4 से साढ़े 6 बजे तक नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा श्री राम मंदिर से आरंभ होकर मेन मार्के होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेगी। सायं 7 से रात्रि 9 बजे तक मंचीय कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण तथा भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।

 


अन्य पोस्ट