मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
गीत गाकर बेटी मेहर ने मतदाताओं को जगाया
18-Apr-2024 7:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 18 अप्रैल। लोकतंत्र में मतदाता सबसे अहम भूमिका निभाने वाले होते हैं, जिसे विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप मिलता है और एक समावेशी सरकार का निर्माण किया जाता है। इसी क्रम में भारत निवार्चन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। कोरबा लोकसभा अंतर्गत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी से प्रेरित होकर जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्यक राजेश जैन की बेटी मेहर जैन ने छोटे से गीत के माध्यम से जिले के समस्त मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान हेतु विनम्र अपील की है। गीत के माध्यम से मेहर ने 7 मई को इधर-उधर जाने का बहाना नहीं बनाने और मतदान कर फर्ज निभाने हेतु अनुरोध किया है जिससे एमसीबी की गरिमा और मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


