मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
10-Apr-2024 10:16 PM
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 अप्रैल। पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जब्त गांजा की कीमत 40 हजार रूपए आंकी गई है।

मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बिजुरी (मप्र) की ओर से गांजा की तस्करी करने मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा है। एनएच 43 सिद्धबाबा मंदिर के पास सिल्वर कलर की मोटरसायकल जिसमें नंबर प्लेट नहीं लगा था, उसमें सवार संदिग्ध युवक के पहुंचने पर, उसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गेश महरा होना बताया।

युवक के पास मिले पि_ू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 5 किलो अवैध गांजा पाया गया। पुलिस द्वारा अवैध गांजा और तस्करी में संलिप्त बाइक को जब्त कर शहडोल (मप्र) के बुढ़ार थानांतर्गत ग्राम झिरिया चौकी केशवाही स्कूल पारा निवासी 24 वर्षीय दुर्गेश महरा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट