मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एसईसीएल के बंगले पर अवैध कब्जा, शिकायत
10-Apr-2024 2:31 PM
एसईसीएल के बंगले पर अवैध कब्जा, शिकायत

चिरमिरी, 9 अप्रैल। एसईसीएल के खाली ऑफिसर बंगले में कब्जा करने का मामला सामने आया है। एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी शिकायत दर्ज करवाने के लिए तहसीलदार चिरमिरी के पास पहुँचे और अवैध कब्जाधारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई, साथ ही शिकायत की छायाप्रति चिरमिरी पुलिस को देते हुए सब्जी व्यवसाई पर कार्रवाई की मांग की। 

एसईसीएल एनसीपीएच कॉलरी के ऑफिसर्स बंगला नंबर सी 18 रविवार 7 अप्रैल को खाली हुआ, जिसे कंपनी का ताला लगा कर बंद किया गया था। जिसे रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताला तोड़ कर कब्जा कर लिया गया। इसकी जानकारी 8 अप्रैल की सुबह हुई। मकान को खाली करवाने के लिए एसईसीएल की टीम पहुंची तो, जानकारी मिली कि हल्दीबाड़ी निवासी सब्जी व्यवसायी चंदन गुप्ता नामक व्यक्ति के द्वारा एसईसीएल का ताला तोडक़र उसके द्वारा खुद का ताला मार गया है।  इसकी जानकारी मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी अपनी पूरी टीम के साथ शिकायत दर्ज करवाने के लिए तहसीलदार चिरमिरी के पास पहुँचे और अवैध कब्जाधारी चंदन गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई, साथ ही शिकायत की छायाप्रति चिरमिरी पुलिस को देते हुए सब्जी व्यवसाई पर कार्रवाई की मांग की। 


अन्य पोस्ट