मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वैचारिक सम्मेलन में डायरेक्टरी विमोचन
20-Mar-2024 2:24 PM
 वैचारिक सम्मेलन में डायरेक्टरी विमोचन

पत्रकारों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 20 मार्च। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार के द्वारा चतुर्थ वैचारिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जबलपुर के विजय नगर स्तिथ कचनार क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के अलावा छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के सामाजिक जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडेय, अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा के मुख्य संरक्षक  अशोक गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी किशनलाल लाल असाटी एवं विशिष्ट अतिथियों में महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, महिला अध्यक्ष शशि असाटी, युवा अध्यक्ष अंकुर असाटी, दर्पण पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक जागेश्वर प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार का चतुर्थ वैचारिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

समाज के पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संकीर्तन एवं सत्येंद्र असाटी के भजनों से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर दर्पण पत्रिका की 44 वर्षों की जीवन गाथा प्रस्तुत की गई। मंच संचालक शैलेंद्र गुप्ता ने आए हुए अतिथियों से दर्पण पत्रिका से संबंधित सुझाव एवं विचार लिए जिससे दर्पण पत्रिका को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद मिलेगी।

आयोजन में असाटी समाज के पत्रकार बंधुओ की डायरेक्टरी का विमोचन तथा समाज के पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें छतीसगढ़ से समाज के 2 पत्रकार सतीश गुप्ता और उमेश गुप्ता मनेन्द्रगढ़ का भी सम्मान किया गया। समारोह में दर्पण पत्रिका परिवार के दिवंगत समाज सेवियों के परिजनों असाटी समाज की समस्त समितियो दर्पण पत्रिका के सभी क्षेत्रीय सह संपादक, प्रतिनिधियों व विशेष सहयोगियों का सम्मान किया गया। अगला वैचारिक सम्मेलन गोंदिया क्षेत्र में करने की घोषणा की गई।

 


अन्य पोस्ट