मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एनएच पर कोयला लोड ट्रक पलटा
19-Jan-2024 8:11 PM
एनएच पर कोयला लोड ट्रक पलटा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 19 जनवरी। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कोयले से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर से राउरकेला (ओडिशा) जा रहा कोयले से लदा ट्रक गुरूवार की शाम करीब 5 बजे मनेंद्रगढ़ से होकर गुजर रहा था। रास्ते में नेशनल हाइवे स्थित गोपाल शीत गृह के पास तिराहे में चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक बेकाबू होकर वहां स्थित आरके ऑटो पार्ट्स प्रतिष्ठान को क्षति पहुंचाते हुए पलट गया। हादसे के बाद चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की।

जान बची, लेकिन डेढ़ लाख का आर्थिक नुकसान

हादसे में क्षतिग्रस्त दुकान आरके ऑटो पार्टस के संचालक मौहारपारा निवासी मो. कादिर ने बताया कि दुर्घटना से 5 मिनट पहले वे दुकान बंदकर काम से घर गए थे। घर पहुंचने के तुरंत बाद मोबाइल पर दुर्घटना की सूचना मिली।

उन्होंने कहा कि यदि वे घर नहीं जाते तो हादसे का शिकार हो सकते थे। संचालक ने यह भी बताया कि ट्रक पलटने से उनका प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे उन्हें लगभग डेढ़ लाख रूपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।


अन्य पोस्ट