मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 जनवरी। एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर में बीती रात बेकाबू यात्री बस 2 लोगों को कुचलते हुए पेड़ से टकराने के बाद नाले में जाकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए।
बताया जाता है कि बस चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद से चालक और परिचालक दोनों फरार हैं। रविवार की रात करीब 8 बजे पक्षीराज कंपनी की यात्री बस पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अमरकंटक से वापस आते हुए माड़ीसरई जा रही थी। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। इस बीच जनकपुर स्थित मनेंद्रगढ़-शहडोल तिराहे में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बेकाबू बस सडक़ किनारे खड़े 2 लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई और नाले में गिरकर पलट गई।
हादसे में 3 लोगों 25 वर्षीय जोहन, 35 वर्षीय प्रहलाद बैगा व 65 वर्षीय बुजुर्ग सलीम की मौत हुई। सभी मृतक जनकपुर के निवासी बताए गए हैं। हादसे में बस में सवार करीब 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया।
जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा ने बताया कि बस ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था जो हादसे के बाद से फरार है।


