मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

धूमधाम से मनाई गुरु घासीदास जयंती
20-Dec-2023 8:43 PM
धूमधाम से मनाई गुरु घासीदास जयंती

मैनपुर 20 दिसंबर। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती  मैनपुर कुर्रे निवास में धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर बताया गया कि गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सभी को सच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मनखे मनखे एक समान के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। जयंती कार्यक्रम में सभी धर्मों और जातियों के लोग शामिल हुए। गुरु घासीदास बाबा का संदेश छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में फैल रहा है। सभी धर्मों और जाति के लोग जयंती कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट