मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
मनेंद्रगढ़ सीएचसी में अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन
20-Dec-2023 3:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 दिसम्बर। एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी के निर्देशन में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में अपेंडिक्स का सफलतापूर्वक (ओपन-सर्जरी) ऑपरेशन किया गया।
चिरमिरी छोटा बाजार निवासी 22 वर्षीय आकाश तिवारी पिता चंद्रकांत का पेट में अपेंडिक्स इनफेक्टेड होकर फट गया था, जिसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्जन डॉ. प्रसून टोप्पो एवं उनके टीम द्वारा 2 घंटे की कड़ी मेहनत के उपरांत किया गया।
बताया जाता है कि यह ऑपरेशन साधारण ऑपरेशन नहीं था, क्योंकि अपेंडिक्स इनफेक्टेड था, जिसके कारण ऑपरेशन करके उसे निकालना बहुत आवश्यक था। इस ऑपरेशन में डॉ. प्रसून टोप्पो के सहयोगी के रूप में सुबीना डेविड स्टाफ नर्स एवं मुकेश शर्मा द्वारा सहयोग प्रदाय किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


