मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 दिसम्बर। एमसीबी में परीक्षा केन्द्र स्थापित करने कलेक्टर ने व्यवसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक को पत्र लिखा है, जिससे नवीन जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में हर्ष की लहर है।
ज्ञात हो कि ‘छत्तीसगढ़’ ने करीब 6 माह पूर्व 17 जून 2023 के अंक में आग बरसती गर्मी में परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी लगा रहे कोरिया सहित अन्य जिलों की दौड़ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर नए जिले में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने की वजह से अभ्यर्थियों के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कई तरह की परेशानियों से शासन-प्रशासन को अवगत कराया था। खबर के 6 माह बाद प्रशासन नींद से जागा है और अब एमसीबी जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित करने पहल की जा रही है।
नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का गठन 9 सितम्बर 2022 को हो चुका है। वर्तमान में इस जिले के परीक्षार्थी अन्यत्र जिलों में जाकर व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की परीक्षा में सम्मिलित होते रहे हैं। चूँकि अब जिले का गठन हो चुका है इसलिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने परिक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की परीक्षा के लिए नवीन जिला एमसीबी में परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के संबंध में व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को पत्र लिखा है।
उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में 1 महाविद्यालय एवं 5 स्कूलों में 6 परीक्षा केंद्र बनाए जा सकतें है, जिसमें लगभग 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।


