मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
15-Dec-2023 4:41 PM
शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बच्चों को ठंड से मिलेगी राहत

मनेंद्रगढ़,15 दिसंबर। जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी तक के लिए जिले में संचालित विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं।

आदेश के तहत जिले में दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं की प्रथम पाली प्रात: 9 से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 12:45 से शाम 4:15 बजे तक सोमवार से शनिवार खुलेंगे। वहीं एक पाली में संचालित शालाएँ सोमवार से शनिवार प्रात: 10:30 से सायं 3:30 तक खुली रहेंगी।
 


अन्य पोस्ट