मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लाहिड़ी महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग
08-Dec-2023 8:41 PM
लाहिड़ी महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग

विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय प्रबंधन की अनूठी पहल

चिरमिरी, 8 दिसंबर। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित हो रही हैं। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं भूगर्भ शास्त्र के विभागाध्यक्ष जय सिंह सारस्वत ने बताया कि शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के प्राचार्य डॉ. राम किंकर पाण्डेय की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में उक्त नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया गया है। उक्त कक्षाओं के संचालन का उद्देश्य महाविद्यालय के नियमित छात्र छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के साथ साथ आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। 

इस संबंध में बातचीत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग और व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से इस योजना का प्रारंभ महाविद्यालय में किया गया है। नवंबर से आरंभ हुई उक्त कक्षाओं को शुरू में सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को संचालित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति और मांग को देखते हुए अब इसे प्रत्येक कार्य दिवस को संचालित करने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उक्त कक्षाएं महाविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के बगल में नवनिर्मित वाचनालय भवन में प्रत्येक दिन दोपहर 3 से 4.30 बजे तक किया जा रहा है। इसके लिए महाविद्यालय के अध्यापकों का एक रोस्टर तैयार किया गया है जिसके अनुसार सभी प्राध्यापक रोस्टर अनुसार अपनी कक्षाएं ले रहे हैं। 

महाविद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय का छात्र छात्राओं ने स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा छात्र हित में लिया गया यह महत्वपूर्ण निर्णय है।  जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। उक्त कक्षाओं के सफल संचालन में महाविद्यालय के स्टाफ आदित्य सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है।


अन्य पोस्ट