मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 दिसम्बर। एमसीबी जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जिले में कुल 12 समितियों के 24 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 13121.60 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।
जिले में खरीदी हेतु प्रथम टोकन 21 नवम्बर 2023 को काटा गया था एवं सर्वाधिक धान की खरीदी जिले के केल्हारी में हुई है। सभी उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारियों एवं ट्रस्टेड पर्सन की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी उपार्जन केन्द्रों मे बायोमेट्रिक से धान खरीदी की जा रही है।
कलेक्टर ने मौसम की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में धान को बारिश से बचा कर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की नुकसानी से बचा जा सके। यदि बारिश के वजह से कोई किसान निर्धारित तिथि में धान नहीं ला पाता है, तो उसका टोकन अगामी दिवस के लिए पुन: काटा जा सकता है। सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या मे तिरपाल, कैप कव्हर की व्यवस्था की गई है। खाद्य अधिकारी द्वारा सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित नमी वाले धान, मानक एवं गुणवत्ता युक्त धान की खरीदी हेतु निर्देशित किया गया है।


