मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चिरमिरी में रोजगार के संसाधनों को बढ़ाने और विकसित करने की जरूरत-रमेश
30-Oct-2023 3:19 PM
चिरमिरी में रोजगार के संसाधनों को बढ़ाने और विकसित करने की जरूरत-रमेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरिमिरी, 30 अक्टूबर। शनिवार को मनेंद्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश चंद्र सिंह ने होटल में पत्रकारवार्ता में संबोधित करते हुए कहा कि चिरमिरी की कोयला खदानों में कोयले की मात्रा होते हुए यहां की खदानों को बंद किया गया है। चिरमिरी से लोगों का पलायन रोकने एवं यहां के स्थायित्व के लिए यहां रोजगार के संसाधनों को बढ़ाने एवं विकसित करने की जरूरत है।

रमेश सिंह ने आगे कहा कि निजी मालिकों की अपनी शर्ते होती है, जिससे उसमें काम करने वाले कामगारों को कोई ज्यादा लाभ नहीं मिलता पाता है। इसलिए हमारा प्रयास होगा कि चिरमिरी की बन्द पड़ी कोयला खदानों को फिर से एसईसीएल के माध्यम से चालू कराया जाए और चिरिमिरी शहर की रौनक बनी रहे। इसके साथ ही हमारा प्रयास होगा कि यहां कोयला आधारित कोई फैक्ट्री भी खोली जाए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने जब नए जिला की घोषणा की थी तो विधायक विनय जायसवाल के कहने पर चिरिमिरी को जिला अस्पताल बनाने की बात कही थीं तो चिरिमिरी में ही अस्पताल रहेगा चुकी सरकार जब घोषणा कर देती है तो उसको कोई नहीं बदल सकता है। विधायक विनय जायसवाल ने जो कार्य किए जो अधूरे हैं वह सभी पूरा किया जाएगा। चिरिमिरी शहर की जो सुंदरता थी वो हमेशा बनी रहेंगी।

मेरे लिए मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी खडग़वां और सभी ग्रामीण क्षेत्र का महत्त्व एक सम्मान के रुप में देखा जायेगा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, पार्षद बबीता सिंह,पार्षद शिवांश जैन, प्रेम शंकर सोनी,रवि बिरहा, रामगोपाल यादव, बलदेव दास सोहेल सिद्दकी कई कांग्रेसी पदाधिकरी कार्यकर्ता की उपस्थिति बनी रहीं।


अन्य पोस्ट